Hybrid Terrorist Arrested : जम्मू कश्मीर के शोपियां में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने ग्रेनेड हमला करने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों ने शोपियां के हरमन इलाके में ग्रनेड फेंका था। इस हमले में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और ग्रनेड फेकने वाले लश्कर के हाईब्रिड आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
Hybrid Terrorist Arrested : आतंकी ने फेंका ग्रनेड
शोपियां में आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड हमला किया गया। इस हमले में उत्तरप्रदेश के कन्नौज के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी ली और ग्रेनेड फेकने वाले लश्कर के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया। कश्मीर पुलिस महानिदेशक का कहना है कि मामले की जांच और तलाशी जी जा रही है।
बता दें कि हाइब्रिड आतंकी वह होते है जो आत्मघाती हमले करने के बाद सामान्य जीवन में वापस लौट जाते है।
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर और आतंकी के सांठगांठ पर NIA का बड़ा एक्शन, दिल्ली समेत कई राज्यों पर डाली रेड