Ankita Bhandari Murder Case : दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजन पौड़ी के साथ साथ पूरे उत्तराखंड में तीनों आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग हर जनप्रतिनिधि से कर रहे है लेकिन जनप्रतिनिधियों से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अभी तक सरकार परिजनों को ये तक नहीं बता पाई है कि जांच आखिर कितनी आगे बढ़ी है य फिर युवती के हत्यारों को सलाखों से फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाएगा भी य नहीं य अंकिता मर्डर केस के सबूत जुटाए गए भी है य नहीं।

Ankita Bhandari Murder Case : कब मिलेगा इंसाफ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर गढ़वाल सासंद और मंत्री रेखा आर्य समेत सरकार के अन्य प्रतिनिधि दिवंगत युवती के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे है लेकिन अब तक जांच कितनी आगे बढ़ी है इसका जिक्र किसी ने नहीं किया है जिससे परिजन अब भी हताश ही है। परिजन लगातर अंकिता भंडारी मर्डर मिस्ट्री से जुड़े आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग कर रही है।

उधर विपक्ष इस मुद्दों पर परिजनों से वार्ता कर ये तक कह चुका है कि परिजनों की सहमति हो तो वे हाइकोर्ट में एक रिट डालकर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की पैरवी कर सकते है।

ये भी पढ़ें : मंच पर नतमस्तक हुए पीएम मोदी, घुटनों पर बैठकर लोगों से मांगी माफी











