Congress Accuses The Government : अंकिता हत्यकांड को लेकर जहां एक तरफ प्रदेश में गमहीन का माहौल है तो वहीं अब इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से ही कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है और सफेदपोश नेताओं को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है।
Congress Accuses The Government :
कब मिलेगा अंकिता को न्याय-करण :
Congress Accuses The Government : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा का कहना है कि अंकिता हत्याकांड में शासन प्रशासन किसी सफेदपोश नेता को बचाने के प्रयास कर रहे है और यही वजह है कि पटवारी को सिर्फ निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सिर्फ गिरफ्तार किया गया है न ही पुलिस रिमांड पर लिया गया है। करण महारा का कहना है सोशल मीडिया पर आरएसएस कार्यकर्ता युवती के पिता पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी करने वाले किसी आरोपी से कम नहीं है।
इतना ही नहीं करन महरा ने कहा कि जिले में अवैध रिजॉर्ट खोला जाता है लेकिन प्रशासन को भनक तक नहीं है और जब हत्याकांड हो जाता है तो आनन फानन में रिजॉर्ट तुड़वा दिया जाता है जो संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है उसमें भी सन्देह है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की भी जा रही है ताकि अब सफेदपोश नेताओं को बचाया जा सकें। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य दिवंगत युवती अंकिता के परिजनों से मिलने पौड़ी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें : मध्यप्रदेश की इस लड़की के हाथ लगी एक और कामयाबी, केदारनाथ में बनाया ये वर्ड रिकॉर्ड