Teerth Purohit Angry With CM : केदारनाथ धाम में एक बार फिर से तीर्थ पुरोहित प्रदेश सरकार से नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की गई गलती को ना दोहराएं।
दरअसल सरकार द्वारा केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मंशा की जा रही है जिसको लेकर तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।
Teerth Purohit Angry With CM :
देवस्थानम बोर्ड की साजिश :
तीर्थ पुरोहितों की महापंचायत समिति की ओर से एक बैठक बुलाई गई। जिसमें अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल का कहना है कि भगवान केदारनाथ पूरी सृष्टि के भगवान हैं तो उन्हें राष्ट्रीय धरोहर कैसे बनाया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी आड़ में एक बार फिर देवस्थानम बोर्ड को लागू करने की साजिश हो सकती है। वहीं सीएम धामी के लिए कहा कि वह पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की की गई गलती से सीख लेकर दोबारा ऐसा करने की कोशिश ना करें।
Teerth Purohit Angry With CM : महापंचायत का कहना है कि राज्य सरकार राष्ट्रीय धरोहर के नाम पर एक बार फिर से देवस्थानम बोर्ड लागू कर सकती है ऐसी मंशा रखने पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी तो मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी यह गलती ना दोहराएं।
ये भी पढ़ें : आयुष विभाग की बड़ी लापरवाही, स्वास्थ्य शिविर में बांटी जा रही पूर्व सीएम की तस्वीर वाली आयुष किट