Congress Protest In Front Of Assembly : विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा समेत विभिन्न विभागों में हुई भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेसी विधानसभा के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और विधायक राजेंद्र भंडारी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला।
Congress Protest In Front Of Assembly : दोषी मंत्रियों के इस्तीफे होने चाहिए-कांग्रेस
उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। भर्ती मामले में कांग्रेस ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए हर सरकार की जांच की भी मांग की। इतना ही नहीं कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में दोषी मंत्रियों के इस्तीफे भी होने चाहिए।
कांग्रेस ने साफ किया कि भर्ती घोटाले में तुरंत जांच होनी चाहिए और मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच के आदेश होने चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि इन भर्तियों को निरस्त करते हुए जिन मंत्रियों के विभागों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए है उनका इस्तीफा करवाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी ख़बर, शिंदे कैबिनेट 2 में कांग्रेस के इस नेता की एंट्री की चर्चा