Director General Of Information : गुरूवार को नवनियुक्त महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद बंशीधर तिवारी ने विभागीय कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय और नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
Director General Of Information :
सूचना विभाग की ये है अहम भूमिका-तिवारी :
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की अहम भूमिका होती है। मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जन को सुलभता से मिले इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाना चाहिए। बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
Director General Of Information : इसके साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को मीडिया से बेहतर समन्वय कर जनमानस तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार हो सकें।
ये भी पढ़ें : योगी सरकार पर हमलावर हुए असदुद्दीन ओवैसी, कहीं ये बड़ी बात