Certificate For Army Recruitment : केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हरिद्वार जिले के कई हजार युवक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। आगामी 29 अगस्त को कोटद्वार में उन्हें भर्ती की शारीरिक परीक्षा होनी है।
Certificate For Army Recruitment :
युवाओं को कई परेशानियां :
इसके लिए युवाओं को कई तरह के प्रमाणपत्र बनवाने हैं। इन्हें बनवाने की लंबी और जटिल प्रक्रिया से युवा परेशान हैं। उन्हें कभी एक तो कभी दूसरे विभाग की दौड़ लगानी पड़ रही है। बार बार कट रही इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने की वजह से युवाओं को कई दिन तक तहसील के चक्कर काटने पड़ते है। इसी प्रकार युवाओं को आरटीपीसीआर जांच कराने और फिर इसकी जांच रिपोर्ट लेने दो से तीन बार हरिद्वार मेला अस्पताल जाना पड़ रहा है साथ ही चरित्र प्रमाणपत्र के लिए युवाओं को कभी पुलिस थाने और कभी संबंधित चौकी पर जाना पड़ रहा है।
Certificate For Army Recruitment : इनके अलावा अपने गांव के प्रधान द्वारा बनाया गया अविवाहित होने का प्रमाणपत्र भी मांगा गया है। परंतु फिलहाल जिले की किसी भी पंचायत में प्रधान नहीं हैं। मार्च 2021 में कार्यकाल समाप्त हो गया था। तब से सारी पंचायतें प्रशासक के हवाले हैं। ऐसे में युवाओं को कई परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक का SDRF ने किया रेस्क्यू, 72 घंटे चला सर्च ऑपरेशन