Agniveer Recruitment Begins In Kotdwar : उत्तराखंड में आज से अग्निवीर भर्ती शुरू हो गई है। कोटद्वार में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। पौड़ी के कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन चमोली के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं ने फिजिकल में अपना पूरा दमखम दिखाया।
Agniveer Recruitment Begins In Kotdwar : कोटद्वार में शुरू हुई रैली
कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली की शुरूआत हो गई है। भर्ती रैली में पहले दिन चमोली जिले से 9,306 युवाओं ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। उधर अग्निवीर भर्ती रैली की दौड़ में असफल युवाओं ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती मानक की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर रखी गई थी जबकि 165 सेंटीमीटर से ज्यादा हाईट वालों को ही भर्ती में ले रहे है।
उन्होंने कहा कि भर्ती में मानकों की अनदेखी की जा रही है और वह अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए बड़ी आशा लेकर आए थे लेकिन यहां पर उन्हें निराशा मिली है।
ये भी पढ़ें : भवाली वासियों के लिए गुड़ न्यूज, जल्द बनेगा कार पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा