State Tax Department In Action Mode : राज्य कर विभाग हरिद्वार जिले में एक्शन मोड़ पर दिख रहा है। होटल व्यवसाए वालों के लिए जीएसटी का नया प्रकरण सामने आया है। 19 जुलाई 2022 से 1000 रूपए से नीचे कमरा देने वाले होटल पर भी जीएसटी अब बाधित होगी।
State Tax Department In Action Mode : व्यापारियों ने बताया महंगाई का बोझ
हरिद्वार में सैकड़ों की संख्या में होटल और गेस्ट हाउस है जो जीएसटी के दायरे में नहीं आते थे लेकिन इस प्रकरण के बाद उन्हें भी पंजीकृत किया जाएगा। ज्वाइंट कमिश्नर अजय कुमार का कहना है कि जल्द से जल्द ऐसे होटल पंजाकृत हो जाए वरना ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
वहीं होटल व्यापारियों ने इसे महंगाई का बोझ बताते हुए केंद्र सरकार का ये फैसला गलत बताया है।
ये भी पढ़ें : कलयुगी मामा ने रिश्तों को किया शर्मशार, दिव्यांग भांजी के साथ किया दुष्कर्म