Kanwar Yatra 2022 : धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों आस्था के रंग में रंगी हुई है। कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से बंद पड़ी कांवड़ यात्रा में इन बार अनोखे रंग देखने को मिल रहे है। दूरदराज से आने वाले कांवड़िए और श्रद्धालु आस्था के रंग में रंगे अपनी—अपनी मन्नतों को लेकर भोले की नगरी पहुंच रहे है।
Kanwar Yatra 2022 : हरिद्वार में कांवड़ भरने आ रहे कांवड़िए
दो वर्ष बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है। धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों पूरी नगरी शिवमय हो गई है हर तरफ बम—बम भोले के जयघोष गूंज रहे है। दूरदराज से आने वाले कांवड़िए और श्रद्धालु आस्था के रंग में रंगे अपनी—अपनी मन्नतों को लेकर भोले की नगरी पहुंच रहे है।
ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां छोटे—छोटे बच्चों को बग्गियों में साथ लेकर महिलाएं दिल्ली से पहुंची। महिलाओं ने बताया कि भोले के प्रति आस्था और मांगी मन्नत पूरी करने के लिए वे धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ भरने आई है। कांवड़ के दौरान प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा और व्यवस्थाओं से प्रदान भी दिखें।
ये भी पढ़ें : दुनिया में आने से पहले ही नवजात की हो गई मौत, हेलीकॉप्टर की आस लगाता रह गया परिवार