Teacher’s Fake BEd Degree : एसआईटी की जांच में रुद्रप्रयाग जिले में तैनात एलटी शिक्षक गुलाब सिंह की B.Ed की डिग्री फर्जी पाई गई और इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया साथ ही उन्हें अब बीईओ के दफ्तर में रोज़ हाजिरी देनी होगी।
Teacher’s Fake BEd Degree :
शिक्षक हुआ निलंबित :
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी ने इंटर कॉलेज में कार्यरत एक शिक्षक की बीएड डिग्री जांच में फर्जी पाये जाने पर उसे सस्पेंड कर दिया है। निलम्बित शिक्षक रूद्रप्रयाग के जीआईसी पठालीधार में सहायक अध्यापक एलटी पद पर नियुक्त है। आरोपी शिक्षक की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से 2004 में जारी बीएड डिग्री को विश्वविद्यालय ने वैरिफिकेशन के दौरान उनके द्वारा जारी नहीं करने की बात कही गई है। इस आधार पर सम्बन्धित आरोपी शिक्षक को विस्तृत जांच होने तक सस्पैंड कर बीईओ ऑफिस से अटैच कर दिया गया है।
Teacher’s Fake BEd Degree : वहीं एडिशनल डायरेक्टर महावीर सिंह बिष्ट का कहना है कि जांच की रिपोर्ट में शिक्षक का अनुक्रमांक और इनरोलमेंट नंबर कॉलेज से जारी नहीं किया गया था और इस तरीके से उनसे फर्जीवाड़े का पता लगा वहीं अब शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : भारी बारिश का कहर , पौड़ीे में मकान ढहने से दो घायल