Ayushman Card For Orphan Children : अब उत्तराखंड के विभिन्न अनाथालयों में रह रहे बच्चों का भी आयुष्मान कार्ड बन सकेगा। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सभागार देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिए है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए विभागीय उच्चाधिकारी मरीजों से स्वास्थ्य संवाद भी करेंगे।
Ayushman Card For Orphan Children :
स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक :
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को राज्यभर के अनाथालयों में रह रहे हजारों अनाथ बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न अनाथालयों में हजारों की संख्या में अनाथ बच्चे एवं युवा रह रहे हैं जिन्हें जल्द ही आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।
Ayushman Card For Orphan Children : इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बाल विकास विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ जल्द सचिव स्तरीय बैठक करने के भी निर्देश दिए है ताकि अनाथों को योजना का लाभ जल्द मिल सकें। इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारी जिले से लेकर ब्लॉक स्तर के अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक भी लिया जाएगा जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सकें।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में सीएम धामी ने की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट, कई विषयों पर हुई चर्चा