CM Dhami Met Defense Minister Rajnath Singh : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। जहां उन्होंने गुरूवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को बताया कि उनके द्वारा भारत सरकार की अग्निपथ योजना के संबंध में 20 जून 2022 को उत्तराखंड के समस्त जनपदों के पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
CM Dhami Met Defense Minister Rajnath Singh :
सीएम ने दी ये जानकारी :
सीएम धामी ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान समस्त पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की अग्निपथ योजना को वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में सैन्य आधुनिकीकरण, देश की सुरक्षा एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य के अनुकूल बताया गया। साथ ही संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा अग्निपथ योजना के संबंध में अपने—अपने सुझाव भी व्यक्त किए गए है। सीएम ने राजनाथ सिंह को पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव भी सौंपे।
CM Dhami Met Defense Minister Rajnath Singh : इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में एक अतिरिक्त सैनिक स्कूल जखोली जनपद रूद्रप्रयाग में खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए उत्तराखंड राज्य द्वारा अवस्थापना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करानी थी। सीएम ने सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री से राज्य में सीमित संसाधन देखते हुए भारत सरकार से अवस्थापना विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें : बैकफुट पर आती दिखीं टीम ठाकरे, बागी विधायकों की मांग पर विचार करने को तैयार!