Budget Session Of The Assembly : उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। ऐसे में बजट सत्र को लेकर पुलिस—प्रशासन ने भी कमर कस ली है। माननीयों की सुरक्षा और धरना—प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने खासा तैयारी करते हुए रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है।
Budget Session Of The Assembly :
कई स्थलों पर बने बैरियर प्वाइंट :
प्रगति विहार बैरियर, बाईपास बैरियर, विधानसभा तिराहा बैरियर सभी भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया गया है
रिस्पना पुल की ओर से आने वाले वाहन बाईपास की ओर डायवर्ट रहेंगे जबकि बाईपास चौकी से माता मंदिर होते हुए धर्मपुर से शहर में प्रवेश किया जाएगा
प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस और रैली होने पर मार्ग किया गया डायवर्ट
Budget Session Of The Assembly :
धर्मपुर चौक से आईएसबीटी जाने वाले वाहन यातायात माता मंदिर रोड होते हुए उनको पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा
देहरादून से हरिद्वार, टिहरी, ऋषिकेश और चमोली जाने वाले वाहनों को नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 6 की ओर डायवर्ट किया गया है
ये भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ, कांग्रेसियों का जमकर विरोध प्रदर्शन