Big Action Of Health Department In Bajpur : बाजपुर के ग्राम बरहैनी में एसडीएम राकेश चंद तिवारी और एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ केके हॉस्पिटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल में बिना चिकित्सक के महिला का ऑपरेशन किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया।
Big Action Of Health Department In Bajpur :
छापेमारी से मचा हड़कंप :
बाजपुर में फर्जी अस्पतालों का बोलबाला जमकर चल रहा है जहां कुछ लोग पैसों के लालच में अस्पताल खोलकर उन लोगों की जिंदगी को ख़तरे में डालने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बाजपुर में उस वक्त सामने आया जब उधमसिंह नगर के एसीएमओ हरेंद्र मलिक और बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने ग्राम बरहैनी स्थित के के अस्पताल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल में बिना चिकित्सक के महिला का उपचार करने का मामला सामने आया।
Big Action Of Health Department In Bajpur : इसके चलते स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने कहा कि अस्पताल की शिकायत मिली थी जिसके चलते छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं एसडीएम राकेश तिवारी का कहना है कि अस्पताल में मौजूद मरीजों को जिला अस्पताल में 108 की मदद से उपचार के लिए भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : मरीजों के साथ हो रहा धोखा, आयुष्मान योजना के नाम पर निजी अस्पताल लगा रहे पलीता