Stale Food Sold On Kedarnath Routes : जहां एक तरफ केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री दर्शन कर रहे है तो इस बीच केदारनाथ यात्रा पड़ाव में व्यापारियों द्वारा श्रद्धालुओं को एक्सपायरी सामान और खाना बेचा जा रहा है
जिसके चलते कई श्रद्धालु बीमार हो रहे है। ऐसे में श्रद्धालुओं की ओर से मिली व्यापारियों के खिलाफ शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यात्रा पड़ावों का निरीक्षण कर बासी और पुराना खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया है। इसके साथ ही टीम ने 34 खाद्य सैंपल भी लिए।
Stale Food Sold On Kedarnath Routes :
श्रद्धालुओं ने लगाए आरोप :
श्रद्धालुओं ने व्यापारियों पर बासी खाना खिलाने और एक्सपायरी सामान बेचे जाने के आरोप लगाया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि व्यापारी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रहे हैं और मनमाने दामों पर सामान बेच रहे है। वहीं तीर्थयात्रियों की शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यात्रा पड़ावों का निरीक्षण करते हुए व्यापारियों को ताजा खाना परोसने के निर्देश दिए
Stale Food Sold On Kedarnath Routes : और साथ ही निर्देशों का पालन न करने पर सख़्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इस दौरान 34 खाद्य सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेज दिए गए है जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : परिवहन विभाग की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान बस और 1 जिप्सी को किया सीज