Harish Rawat Targets Govt : धामी सरकार के उत्तराखंड विधानसभा का आगामी सत्र गैरसैंण में न कराकर बल्कि देहरादून में कराने के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को घेरा है।
हरीश रावत का कहना है कि गैरसैंण में बजट सत्र आहूत न किया जाना महापाप है। उन्होंने कहा कि ये जो पाप भाजपा द्वारा किया गया है इसको लेकर वह अपने विधायक दल के नेता और विधायकों से आग्रह करेंगे की विधानसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाए।
Harish Rawat Targets Govt :
निंदा प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस—हरीश :
एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की मंशा बजट सत्र को लेकर स्पष्ट नहीं है और वह इसके खिलाफ पार्टी के शीर्ष नेताओं से वार्ता कर निंदा प्रस्ताव और विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सदन में पेश करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सत्र को लेकर किसी भी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी।
Harish Rawat Targets Govt : गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र न करना विधानसभा का अपमान है और साथ ही जैन भावनाओं का भी अपमान है। बजट सत्र यदि गैरसैंण में नहीं हो पाता तो आगे भी कोई सत्र वहां होगी इस पर भी संशय है।
ये भी पढ़ें : पौड़ी में काश्तकारों की फसलों को अब जंगली जानवर नहीं कर सकेंगे बर्बाद, जिला प्रशासन ने तैयार की ये योजना