Plan For Cultivators In Pauri : पौड़ी में काश्तकारों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए जिला प्रशासन अब एक ध्वनि यंत्र के जरिए ठोस योजना तैयार कर रहा है।
यहां जिले के उद्यान विभाग ने जिले के निवासी भास्कर दिर्वेदी द्वारा तैयार किए गए एक ध्वनि यंत्र को अपनी नर्सरी में लगाया है जिससे बंदर और सूअर और अन्य पशु खेती को नुकसान नहीं पहुंचा पाएं। जिला प्रशासन ऐसे ही ध्वनि यंत्र अब काश्तकारों को वितरित करने की भी तैयार कर रहा है जिससे जंगली जानवर काश्तकारों की खेती को चौपट ना कर सकें।
Plan For Cultivators In Pauri :
ध्वनि यंत्र के जरिए बच सकेगी फसल :
दरअसल पिछले लंबे समय से ही काश्तकार जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं जो कि उनकी मेहनत को क्षण भर में बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में काश्तकार सरकार और जिला प्रशासन से पिछले लंबे समय से ही उनकी खेती को जंगली जानवरों के आतंक से बचाने की मांग कर रहे थे जिस पर जिले के निवासी भास्कर दिर्वेदी द्वारा तैयार किए गए ध्वनि यंत्र को उद्यान विभाग ने अपनी नर्सरी में परीक्षण के तौर पर लगाया जिस पर ये यंत्र जानवरों को भगाने में कारगर सिद्ध हुआ है।
Plan For Cultivators In Pauri : इसका निरीक्षण स्वयं जिलाधिकारी ने किया। जिलाधिकारी का कहना है कि यंत्र जंगली जानवरों को भगाने में कारगर सिद्ध हुआ है जिससे बागवानी और खेती को जंगली जानवरों के आतंक से बचाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सैनी ने भरा नामांकन, कहा—पार्टी की उम्मीदों पर उतरेंगी खरा