Kapil Sibal Resigns From Congress : बुधवार को कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसका खुलासा खुद उन्होंने राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद किया है। इस दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था।
Kapil Sibal Resigns From Congress : कपिल सिब्बल ने थामा सपा का दामन
कांग्रेस छोड़ने के बाद कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही सिब्बल ने आज लखनऊ में राज्यसभा जाने के लिए नामांकन भी भर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देने का खुलासा भी किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है और मैं हमेशा देश में एक स्वतंत्र आवाज बनना चाहता हूं। इस मौके पर उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : चिटहरा भूमि घोटाले में फंसे उत्तराखंड के बड़े अफसरों के परिजन, धामी सरकार करा सकती है जांच