DM Took Cognizance Of Complaints : देहरादून में लगातार शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग की शिकायतों का जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने संज्ञान लिया है।
देहरादून डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए सख़्त निर्देश दिए है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश डीएम द्वारा दिए गए है।
DM Took Cognizance Of Complaints :
आबकारी विभाग ने किया कई क्षेत्रों का निरीक्षण :
जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग की टीम ने देहरादून जनपद के विकासनगर, रायपुर एवं लंडौर बाजार मसूरी, देहरादून शहर अवस्थित मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाजार स्थित देसी मदिरा की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब विक्रय होना पाया गया जबकि राजपुर रोड में शराब की दुकान पर पीओएस मशीन से बिल प्रिंट होना नहीं पाया गया जिस पर संबंधित लोगों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
DM Took Cognizance Of Complaints : निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा चेतावनी भी दी गई कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री करते पाए जाने पर निर्धारित मानकों के अनुरूप कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बता दें कि डीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर कार्यवाही करें और शराबों की दुकानों पर औचक निरीक्षण करें।
ये भी पढ़ें : कोरोना के बीच अब इस वायरस की एंट्री, ब्रिटेन और अमेरिका में केस मिलने से मचा हड़कंप