Haridwar Kumbh Corona Test Fraud : बहुचर्चित हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस के पार्टनर शरद पंत और मल्लिका पंत के बाद अब अधिकारियों पर शिकंजा कस सकता है। जानकारी के मुताबिक इस बार स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी में सामने आया है कि कोराना टेस्टिंग के नाम पर लाखों रूपए की चपत लगाई गई है और साथ ही कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य और नोडल अधिकारी स्वास्थ्य समेत कई लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
Haridwar Kumbh Corona Test Fraud :
कुंभ कोरोना टेस्ट के नाम पर घोटाला :
साल 2021 में धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हुआ ठीक उसके बाद कोरोना की दूसरी लहर सामने आई थी जिसमें सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। उस समय आरोप लगे थे महाकुंभ के आयोजन होने से कोरोना की दूसरी लहर पीक पर पहुंची है जबकि इस दौरान सरकार ने हरिद्वार कुंभ में आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं से लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की थी।
Haridwar Kumbh Corona Test Fraud :
वहीं खुलासा हुआ था कि लोगों की टेस्टिंग के नाम पर महाकुंभ में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है। उस समय ऐसे तथ्य सामने आए थे जो कि चौकाने वाले थे। खुलासे में पाया गया था कि उन लोगों के पास भी उनकी जांच रिपोर्ट मोबाइल पर पहुंच रही थी जो कभी हरिद्वार आए ही नहीं थे जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया और जांच बैठाते हुए तत्कालीन मेला स्वास्थ्य अधिकारी और कई अन्य लोगों को निलंबित भी कर दिया गया था। तो उधर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी कर रिपोर्ट सामने आई है
Haridwar Kumbh Corona Test Fraud : जिसमें तत्कालीन कुंभ मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ एएस सेंगर और कुंभ नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके त्यागी पर जल्द ही शासन कार्रवाई कर सकता है। ख़बरें है कि हरिद्वार महाकुंभ के दौरान हुए कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट में लैब चयन की टेंडर प्रक्रिया को गलत पाया गया है जिसके बाद इस मामले में अब तत्कालीन मेला अधिकारी स्वास्थ्य की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है।
ये भी पढ़ें : धाकड़ गर्ल ने उड़ाया अनन्या पांडे का मजाक, टैलेंट देख आप भी हो जाएंगे हैरान