
नए साल से पहले नैनीताल पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी है। पुलिस ने लंबे समय से गुमशुदा चल रहे 206 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे हैं। बरामद किए गए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग करीब 34 लाख रुपये आंकी गई है।
मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरों पर साफ़ तौर पर मुस्कान देखने को मिली। किसी का जरूरी डाटा, किसी की यादें और किसी का रोज़गार मोबाइल से जुड़ा होता है। पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड के महंगे स्मार्टफोन बरामद कर लौटाए, जिससे लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

इस मौके पर एसएसपी नैनीताल ने कहा कि आज के दौर में मोबाइल फोन लोगों की लाइफ लाइन बन चुका है। मोबाइल के बिना व्यक्ति खुद को अधूरा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि किसी का भी गुम हुआ मोबाइल ढूंढकर लौटाना पुण्य का काम है, और पुलिस आगे भी इसी तरह जनता की सेवा करती रहेगी। नैनीताल पुलिस की इस कार्रवाई को नए साल से पहले जनता के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है, जिसने पुलिस और आम लोगों के बीच विश्वास को और गहरा किया है।










