
Uttarakhand: मैक्स खाई में गिरी, दो की मौत, 6 घायल
उखीमठ: Uttarakhand के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित उखीमठ में गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 6 घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मक्कू में मेले से लौट रहा मैक्स वाहन शनिवार देर शाम भीरी बाजार के पास अनियंत्रित होकर करीब 10 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में आठ लोग सवार थे। वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े करीब 6 दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
थानाध्यक्ष ऊखीमठ मुकेश चौहान ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मृतकों की पहचान चालक विकास (28) व शिशुपाल (45) निवासी बिजनौर (यूपी) के रूप में हुई। जबकि टिल्लू (42), सुनील (32), जॉनी कुमार (28), सुनील कुमार (38), पवन, नत्थू सभी निवासी बिजनौर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग फेरी का काम करते थे और मेले से लौट रहे थे। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।











