
Haldwani: काठगोदाम थाना क्षेत्र में काठगोदाम-रुद्रपुर हाईवे पर गौलापार खेड़ा में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसे में एक फर्नीचर कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बहेड़ी, बरेली निवासी 36 वर्षीय असलम सैफी की खेड़ा चौराहे के पास फर्नीचर की दुकान है। मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर बागजाला स्थित किराये के कमरे पर जा रहा था। उसके साथ रिश्तेदार नासिर व 11 वर्षीय शाहरुख भी थे।
दुकान से कमरे पर आते समय वह हेलमेट लाना भूल गए थे इसलिए रास्ते से वापस दुकान की ओर जा रहे तभी हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में सिर पर चोट लगने से असलम खून से लथपथ हो गया। नासिर भी गंभीर रूप से घायल हो गया और शाहरुख के हल्की चोट आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था उसे भी चोटें आईं थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह चला गया था। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखें जा रहे हैं। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।
वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में घायल युवक का उपचार चल रहा है, असलम को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जिसका आज बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।











