
हल्द्वानी- उत्तराखंड सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए समय-समय पर अनेक योजनाएं संचालित की जाती रही हैं, इसी क्रम में महिला उद्यमिता परिषद भी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और महिलाओं के विकास के लिए लगातार काम करता रहता है, महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए भी महिलाओं को रोजगार देने और महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए योजना तैयार कर ली गई है जिसके अंतर्गत नैनीताल जिले में 14 तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें जिले की समस्त NGO से जुड़ी महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
अध्यक्ष महिला उद्यमिता परिषद उत्तराखंड रेनू अधिकारी ने कहा कि बहुत से मामले ऐसे आए हैं जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स की जानकारी नहीं हो पाती है जिस कारण प्रदेश की महिलाएं मुख्य धारा से नहीं जोड़ पा रही हैं, महिलाओं तक जानकारी ना पहुंच पाना अधिकारियों की लापरवाही और संवेदनहीनता है, जिस पर महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी का कहना है कि उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है की किसी भी योजना और ट्रेनिंग की सबसे पहले जानकारी उन्हें दी जाए और उसके बाद योजना के प्रचार प्रसार की उचित व्यवस्था की जाए ताकि सरकार की हर योजना जरूरतमंद तक आसानी से पहुंच सके, वही अध्यक्ष रेनू अधिकारी का कहना था कि हर जिले में 2 नवंबर से 5 नवंबर तक ट्रेनिंग शुरू करवा ली जाएगी जिसका शुभारंभ हुआ स्वयं करेंगी,











