Congress End Gehlot Pilot Fight : कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राजस्थान में अशोक गहलोत और पायलट के बीच चल रही खींचतान को खत्म करने की तैयारी कर रही है। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं।
Congress End Gehlot Pilot Fight : जीत से उत्साहित कांग्रेस
कर्नाटक में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर कोई गलती नहीं करना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी राजस्थान में अशोक गहलोत और पायलट के बीच को चल रहे मनमुटाव को खत्म करने को लेकर 3 जुलाई को राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
जिसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और केसी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे। बैठक में कांग्रेस विधानसभा चुनाव पर रणनीति तय करने और गहलोत और पायलट के बीच मनमुटाव को खत्म कर एकजुटता का संदेश जनता को देना चाहती है।
ये भी पढ़ें : मंदिर जा रही है युवती से श्मशान घाट में गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया