Cm Dhami Advised Pilgrims : उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बीच चारधाम यात्रा चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी लेने के बाद प्रदेश में प्रवेश करने की सलाह दी है।
Cm Dhami Advised Pilgrims : यात्रा में रुकावट
प्रदेश में मानसून आने के बाद भी चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कुछ दिनों का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा में आ रहे यात्रियों से निवेदन करते हुए कहा कि मौसम विभाग की ओर से दिए गए अलर्ट को देखते हुए प्रदेश में प्रवेश करें।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है जिसके चलते प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते समय समय पर यात्रा में रुकावट पैदा हो रही है लेकिन यात्रियों को मौसम की जानकारी लेकर यात्रा करनी चाहिए जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
ये भी पढ़ें : बकरा लाने पर भड़के लोग, जय श्रीराम के लगाए नारे