Gopinath Temple Repairing : गोपेश्वर में गोपीनाथ मंदिर का शीर्ष भाग एक तरफ झुकने की शिकायत के बाद भारतीय पुरातत्व विभाग ने इसका संज्ञान लिया है और अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद मंदिर में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है..
Gopinath Temple Repairing : बीते कई वर्षों से एक ओर झुक रहा है गोपीनाथ मंदिर
दरअसल बीते दिनों गोपीनाथ मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कहा गया था कि हिंदुओं की आस्था का केंद्र गोपीनाथ मंदिर बीते कई वर्षों से एक ओर झुक रहा है जिससे आगामी भविष्य में मंदिर को खतरा हो सकता है.. ऐसे में पुजारी की बात का त्वरित संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने मंदिर का सर्वेक्षण किया और जल्दी ही मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया है… जिसके बाद मंदिर के पुजारी भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
Gopinath Temple Repairing :
ये भी पढ़ें : रात के अँधेरे में असामाजिक तत्वों ने 200 साल पुराना मंदिर किया ध्वस्त, मंदिर टूटने से आक्रोशित हिन्दू संगठन