Train Accident In Odisha : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है जबकि 900 से अधिक घायल है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बचाव अभियान का जायजा लेते हुए एक विस्तृत उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Train Accident In Odisha : रेल मंत्री ने लिया जायजा
बालासोर में शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसा हुआ। तीन ट्रेन आपस में टकराने से 238 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक घायल है। दक्षिण पूर्व रेलवे का कहना है कि दो एक्सप्रेस ट्रेनें और बालासोर में एक मालगाड़ी के टकराने से ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बचाव अभियान का जायजा लेते हुए कहा है कि एक विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेते हुए अस्पतालों में सभी घायल पीड़ितों का मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें : चश्मा और ब्रांडेड ड्रेस पहनने पर दलितों की पिटाई, पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज