Dalits Thrashed In Banaskantha : गुजरात से दलितों की पिटाई का मामला सामने आ रहा है जहां बनासकांठा के गांव में ऊंची जाति के लोगों ने दो दलित व्यक्तियों की पिटाई कर दी। आरोपियों को दलितों के अच्छे कपड़े और धूप का चश्मा पहनने से परेशानी थी जिसको लेकर उन्होंने दलितों की पिटाई कर दी। पुलिस ने शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Dalits Thrashed In Banaskantha : ऊंची जाति के लोगों को परेशानी
बनासकांठा में पालनपुर के मोटा गांव में ऊंची जाति के लोगों ने समूह के दो दलित व्यक्तियों की ब्रांडेड कपड़े और धूप का चश्मा पहनने से परेशान होकर पिटाई कर दी। पुलिस ने 7 आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उच्च जाति के राजपूत समुदाय के सदस्यों ने धूप का चश्मा और अच्छे कपड़े पहनने के लिए एक 21 वर्षीय दलित व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।
इतना ही नहीं आरोपियों ने जातिसूचक टिप्पणी कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : सीएम सुरक्षा कमांडो की मौत ने खड़े किए सवाल, मौजूद कर्मचारियों ने दिया बयान