Controversy of 22 rooms of Taj Mahal : दुनिया के 8 अजूबों में शामिल ताजमहल एक बार फिर चर्चाओं में हैं। लेकिन इस बार वह अपनी खूबसूरती नहीं बल्कि विवाद को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई है, जिसमें कहा है कि ताजमहल के 22 कमरे खोले जाएं, जिससे यह मालूम हो सके उसके अंदर देवी देवताओं की मूर्ति है या नहीं।
Controversy of 22 rooms of Taj Mahal :
मोहब्बत की निशानी :
यह तो आपको पता ही होगा कि ताजमहल मोहब्बत की निशानी मानी जाती है। कहा जाता है कि इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बीवी मुमताज की याद में बनाया था। जो यमुना के किनारे और सफेद संगमरमर से बनाया गया है। ताजमहल दुनिया के 8 अजूबों में तो शामिल है ही साथ ही अपने आप में काफी खूबसूरती भी बटोरी हुए है। इसे देखने के लिए देश और दुनिया से लाखों लोग आते हैं।
Controversy of 22 rooms of Taj Mahal : लेकिन अब ताजमहल विवादों में आ गया है क्योंकि अयोध्या में भाजपा के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करी है। जिसके तहत उन्होंने ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की इजाजत मांगी है, ताकि इससे पता चल सके कि वहां हिंदू मूर्तियां और शिलालेख मौजूद है या नहीं !
ये भी पढ़ें : रूड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिला धमकी भरा लेटर, सीएम समेत कई मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी