22 IAS Officers Transfered : एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्टिव मोड़ में नज़र आ रहे है।
अपनी दूसरी पारी में सीएम धामी ने मंगलवार रात शासनस्तर के अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया है। उत्तराखंड शासन द्वारा किए गए इस फेरबदल में 22 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं।
22 IAS Officers Transfered :
महिला आईएएस अधिकारियों पर सीएम का भरोसा :
धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला प्रशासनिक फेरबदल मंगलवार रात हुआ जब 22 आईएएस अधिकारियों के विभागों को इधर से उधर किया गया। इस नौकरशाही में हुए बड़े बदलाव में खास बात ये रही कि सीएम धामी ने प्रशासनिक फेरबदल में दो महिला आईएएस अधिकारियों पर भरोसा जताया ।
22 IAS Officers Transfered : सीएम ने वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, गृह और कारागार जैसे अहम जिम्मा दिया गया हैं जबकि सचिव राधिका झा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सरीखा दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि देर रात शासन द्वारा जारी हुई इस सूची में राधा रतूड़ी, मुख्य सचिव एसएस संधू समेत 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है ।
ये भी पढ़ें : शादी के बाद काम पर लौटी आलिया भट्ट, अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए हुई रवाना