108 Service Causing Problems : हल्द्वानी के मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पुरानी 108 आपातकालीन सेवा सांपों का अड्डा बनती जा रही है। वाहनों के आसपास जंगल और झांडी खड़ी होने से भारी संख्या में सांपों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। तो वही ये भयावह दृश्य लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। हैरानी की बात ये है की पिछले कई सालों से 1 दर्जन से अधिक 108 वाहन जंग खा रहे हैं लेकिन विभाग इनको हटाने य नीलाम करने तक की जहमत नहीं उठा रहा है।
108 Service Causing Problems : नीलामी की चल रही कार्रवाई
मरीजों की जीवनदायिनी कहें जाने वाली 108 आपातकालीन सेवा इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का खतरा बनती जा रही है। पिछले कई सालों से खटारा और पुरानी हो चुकी 108 आपातकालीन सेवा मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी है लेकिन विभाग इसके लिए कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है।
सीएमओ भागीरथ जोशी का कहना है कि नए टेंडर के बाद खराब वाहनों को रोड से हटाकर अस्पताल परिसर में रखा गया है। उन्होंने कहा कि शासन से अनुमति मिलते ही नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव के बयान से बड़ी टेंशन, बीजेपी से अकेले नहीं लड़ सकती पार्टी