
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा रविवार को बिरला चुंगी से कैंची धाम तक पांच किमी ट्रैक का आयोजन किया गया। इस ट्रैकिंग कार्यक्रम में नैनीताल, पंगोट व सौड क्षेत्र के 25 से अधिक उत्साही युवाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को बर्ड वॉचिंग की जानकारी के साथ-साथ प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षक दीपक मेहरा द्वारा प्रतिभागियों को सीपीआर तकनीक, ट्रैकिंग के दौरान सुरक्षा उपायों तथा जंगल में विभिन्न संकेतों (सिंबल्स) की पहचान आदि के विषय में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, दीपक मर्तोलिया, पुरन जोशी, गौरव जोशी एवं संजीव आर्य सहित विभागीय अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।











