
हल्द्वानी शहर में पुरानी पेयजल लाइनों में अब लीकेज की समस्या गहराने लगी हैं, शहर के कई इलाको में बड़े लीकेज नज़र आ रहे हैं, बीच सड़कों पर पानी लीक हो रहा हैं जिससे पानी की तो बर्बादी हो रही हैं साथ में सड़कों की हालात भी ख़राब हो रही हैं, हालत ये हो गयी हैं की लीकेज के चलते पेयजल सप्लाई पर भी असर पड़ने लगा है, लीकेज की शिकायत के बाद कुमाऊं कमिश्नर ने जल संस्थान के अधिकारियों को सभी लीकेज चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं, कमिश्नर ने निर्देश दिये लीकेज तत्काल चिन्हित कर ठीक किये जायें, लेकिन जिन जगहों में पेयजल लाइन पुरानी हो चुकी हैं उन जगहों में पेयजल लाइन बदलने के लिये चरणबद्ध तरीके से योजना बनायीं जा रही है,










