Ramvilas Yadav Reached Vigilance Office : हाईकोर्ट की फटकार के बाद आज आखिरकार उत्तराखंड के आईएएस रामविलास यादव विजिलेंस के सामने पेश हो गए है। देहरादून के विजिलेंस ऑफिस में रामविलास यादव से पूछताछ जारी है। दरअसल आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आईएएस रामविलास यादव से विजिलेंस लंबे समय से पूछताछ की मांग कर रही थी लेकिन यादव विजिलेंस के सामने पेश नहीं हो रहे थे। यादव द्वारा कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी को लेकर स्टे की दरख्वास्त भी की गई थी लेकिन कोर्ट ने पहले यादव को विजिलेंस ऑफिस में जांच दस्तावेज पर जवाब तलब के लिए पेश होने के आदेश दिए थे जिसके बाद आज रामविलास यादव विजिलेंस के समक्ष पेश हुए है।
Ramvilas Yadav Reached Vigilance Office : आय से अधिक संपत्ति का है आरोप
आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे उत्तराखंड के आईएएस रामविलास यादव को कबसे विजिलेंस की टीम ढूंढ रही थी। टीम ने यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी जिसके बाद आज रामविलास यादव कोर्ट की फटकार के बाद विजिलेंस के सामने पेश हो गए है।
रामविलास यादव के अधिवक्ता अभिनव शर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश मुताबिक यादव विजिलेंस जांच में सहयोग के लिए पहुंच गए है और टीम द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यादव को कई दस्तावेज लेकर यहां बुलाया गया था जिसको जांच के सहयोग में लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : सचिव विद्यालयी शिक्षा को अवमानना का नोटिस हुआ जारी, HC ने दिए ये आदेश