Z Security Fake News : सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के परिवार को Z सिक्योरिटी देने की बात को लेकर एक पत्र वायरल होने का मामला सामने आया है। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस लेटर को फर्जी बताया है। इसके साथ ही उत्तराखंड STF के अधीन देहरादून साइबर थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
Z Security Fake News : क्या है पूरा मामला
बुधवार को पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद भाजपा निष्कासित नूपुर गुप्ता और अजय गुप्ता को जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराने के लिए गृह मंत्री के लेटर हेड में एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसके बाद जांच पड़ताल पर पाया गया कि ये लेटर फर्जी है।
ऐसे में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम धामी ने भी सख़्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए है। उधर अज्ञात लोगों के खिलाफ देहरादून थाने में भी मुकदमा दर्ज हो गया है। अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राधा रतूड़ी का कहना है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई भी पत्र नहीं भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : मोमोज खाने वाले अब हो जाए सावधान, दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत के बाद AIIMS ने दी ये चेतावनी