Young Man Three Marriages : कोटद्वार में शादी का ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक शादीसुदा युवक ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। लेकिन हद तो तब हो गई जब युवक ने दूसरी शादी से तलाक लेकर तीसरी शादी कर ली। वहीं मामला की भनक लगने के बाद युवक की पहली और दूसरी पत्नी ने बाजार चौकी पहुंचकर हंगामा किया।
Young Man Three Marriages : शातिर पति की खुली पोल
एक युवक की तीसरी शादी करने पर उसकी पहले दोनों पत्नियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगमा किया। उधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने भेज दिया। पहली पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि आरोपी युवक की पूर्व की दो पत्नियों से तीन संतान भी है। युवक की पहली पत्नी का कहनस है कि उसका विवाह युवक के साथ वर्ष 2012 में हुआ और उनका नौ साल का एक बेटा भी है। लेकिन ससुरालियों के तंग करने के बाद वह 2016 में अपने मायके चली आई और अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
Young Man Three Marriages : वहीं दूसरी पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ जिसके बाद युवक और उसने गुरुद्वारे में शादी कर ली गई। उधर महिलाओं की तहरीर के बाद पुलिस आरोपी युवक को उसके घर से दबोच कर बाजार चौकी ले आई।
ये भी पढ़ें : हिमाचल—गुजरात के चुनावी परिणाम को लेकर बोले निशंक, कहा— भाजपा जीतकर सभी मिथक करेगी धराशायी