Yashpal Arya On Bjp : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। यशपाल आर्य का कहना है कि राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों से बीजेपी बौखला गई है जिसके चलते उनकी लोकसभा सदस्यता हटा दी गई है।
Yashpal Arya On Bjp : आमजन की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हरिद्वार दौरे के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर लोकसभा और राज्यसभा में ही बातों को नहीं रखेंगे तो कहां रखा जाएगा आखिर क्यों राहुल गांधी के सवालों से केंद्र सरकार घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सब बातों को आमजन तक पहुंचाने का काम करेगी और आमजन की लड़ाई लड़ेगी।
Yashpal Arya On Bjp : इतना ही नहीं उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद की ओर से की गई बयानबाजी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। यशपाल आर्य का कहना है कि कुछ बोलने से पहले सोच लेना चाहिए कि ये सब कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर रहे है और पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है लेकिन जब आज कांग्रेस कठिन समय से गुजर रही है तो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री किरण रेड्डी ने ली भाजपा की सदस्यता