Wire Fencing On Road : जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने सीएम धामी के गांव के लिए बन रही सड़क पर तारबाड़ लगा दिया है। पिछले छह महीने से मुआवजा देने की मांग को स्वीकार न होने पर नाराज व्यक्ति ने तारबाड़ लगाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गांव के लिए बन रही टुंडी-बारमों सड़क पर आवाजाही बंद कर दी है।
Wire Fencing On Road : अधिकारी नहीं कर रहे प्रयास
टुंडी-बारमों सड़क पर कटी जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से एक व्यक्ति की नाराजगी देखने को मिल रही है। नाराज व्यक्ति ने पिछले छह महीने से तारबाड़ लगाकर आवाजाही बंद कर दी है। तो वहीं स्थानीय लोग लगातार पीएमजीएसवाई से मुआवजा देने की मांग कर रहे है लेकिन मांग के बाद भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
Wire Fencing On Road : इतना ही नहीं व्यक्ति ने तारबाड़ लगाकर सड़क को बंद कर नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को भी तारबाड़ लगाने की सूचना है लेकिन बावजूद मुआवजा देने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। बता दें कि करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से पीएमजीएसवाई इस 13 किमी लंबी डौड़ा-टुंडी-बारमों सड़क का निर्माण कर रहा है।
ये भी पढ़ें : देश को मिली पांचवीं वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने दक्षिण भारत में दिखाई हरी झंडी