Who Eat Momos Should Be careful : आज के इस दौरा में मोमोज खाना हर किसी की पसंद बन गया है। ज्यादातर लोग मोमोज को बढ़े चाहों से खाते है
तो कुछ लोग तो कई लोग एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3,4 प्लेट तक मोमोज एक दिन में खा लेते है। इस बीच मोमोज खाने को लेकर एक चौकानें वाली ख़बर सामने आई है। जहां दिल्ली में एक 50 साल के व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हो गई है।
Who Eat Momos Should Be careful :
50 साल के शख़्स की मौत :
दिल्ली के एक व्यक्ति की कुछ दिन पहले मोमोज खाने से मौत हो गई थी जिसके बाद अब एम्स ने एक एडवाइजरी जारी की है। एम्स का कहना है कि दिल्ली के जिस 50 वर्षीय व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हुई है उसकी मेडिकल जांच में पता चला है कि उसकी सांस की नली में मोमो फंस गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। एम्स ने कहा कि मोमोज खाने के कारण दम घुटने और उससे न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट आने की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है।
Who Eat Momos Should Be careful : एम्स के विशेषज्ञों ने मोमोज खाने वालों को चेतावनी जारी की है और कहा है कि मोमोज चिकना और फिसलने वाला होता है इसलिए उसे चबाकर खाए नहीं तो बिना चबाएं खाने से दम घुट सकता है।
ये भी पढ़ें : विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन आज, गैरसैंण में सत्र न कराने की सरकार ने बताई ये वजह