Wall Making In Song River : डोईवाला के केशवपुरी में सोंग नदी में बन रहे पुस्ते का निर्माण इन दिनों नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग पर सवाल उठाए है। उनका कहना है कि इस पुस्ते के निर्माण के लिए 8 सीसी के एक ब्लॉक में लगभग एक ट्रॉली पत्थर नियम विरूद्ध नदी से उठाकर भरा जा रहा है और कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। उधर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि फिलहाल उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और यदी जानकारी हासिल होती है तो मौके पर कार्रवाई की जाएगी।
Wall Making In Song River :
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई—खुशवंत :
लंबे इंतजार के बाद डोईवाला के केशवपुरी में सोंग नदी में बन रहे पुस्ते का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। सिंचाई विभाग की ओर से लगभग चार करोड़ 89 लाख रूपए की लागत से लगभग 1 किलोमीटर लंबे और 5 मीटर ऊंचे पुस्ते का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें बनाए जा रहे 8 सीसी ब्लॉक में नियम विरूद्ध सोंग नदी से बड़े-बड़े पत्थर उठाकर उसमें भरे जा रहे हैं।
Wall Making In Song River : स्थानीय ग्रामीण गुड्डू सैनी का कहना है कि 8 सीसी के एक ब्लॉक में लगभग एक ट्रॉली पत्थर नदी से उठाकर भरा जा रहा है साथ ही सीमेंट भी बहुत कम मात्रा में लगाया जा रहा है। आम जनता के काम में केवल खानापूर्ति की जा रही है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता खुशवंत चौहान ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है मौके पर कार्रवाई की जाएगी यदि गलती पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना पंजीकरण और डिग्री के चल रहे होम्योपैथी क्लिनिक को किया सील