Violence Stone Pelting In Ahmednagar : महाराष्ट्र के अकोला हिंसा की आग अभी ठंडी ही नहीं हुई थी कि अब राज्य के अहमदनगर में हिंसा भड़कने की खबर सामने आ रही है। अहमदनगर में संभाजी जयंती के मौके पर जुलूस निकालने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए और झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया।
Violence Stone Pelting In Ahmednagar : 8 जवान जख्मी
अहमदनगर में संभाजी जयंती के मौके पर धार्मिक जगह के पास से जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने नारेबाजी करने के बाद पत्थरबाजी की। लोगों ने पुलिस टीम को भी नहीं छोड़ा और हिंसा में पुलिस के 8 जवान घायल हो गए हैं जबकि बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले में 50 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और हिंसा वाली जगह पर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इतना ही नहीं इलाके में शांति बनाए रखने के लिए धार्मिक जगह के पास पुलिस के साथ एसआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें : गुरुद्वारे में महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी क्रिकेटर गिरफ्तार