Vigilance Team Action In Forest Department : सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कार्यालय में तैनात एक आशुलिपिक को 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विजिलेंस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वन महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
Vigilance Team Action In Forest Department : वन महकमें में मचा हड़कंप
सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी के सीओ अनिल सिंह मनराल का कहना है कि जसपुर उधमसिंह नगर निवासी भूरेखा ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग में तैनात आशुलिपिक दिनेश कुमार द्वारा पेड़ कटवाने के नाम पर उनसे 12 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
मामले में विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद गठित विजिलेंस की टीम ने रामनगर में पहुंचकर तराई पश्चिमी वन प्रभाग कार्यालय में आशुलिपिक दिनेश कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। सीओ मनराल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बदहाल स्वास्थ व्यवस्थाओं के कारण मरीज ने तोड़ा दम