Vigilance Investigation : उत्तराखंड में भर्ती घोटालों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जहां एक के बाद एक घोटालों सामने आने से बेरोजगार युवाओं की चिंता लगातार बढ़ रही है। तो इस बीच साल 2015 में हुई दरोगा की सीधी भर्ती में धांधली की विजिलेंस जांच की मंजूरी सीएम ने दे दी है।
Vigilance Investigation :
भर्ती में है गलत तरीके से पास होने की आशंका :
बुधवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में सतर्कता समिति की बैठक में लंबे विचार विमर्श के बाद 2015 में हुई दरोगा की सीधी भर्ती में धांधली को लेकर सीएम धामी ने जांच के आदेश दे दिए है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती में कुछ लोगों के गलत तरीके से पास होने की आशंका है। बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने शासन को विजिलेंस जांच के लिए प्रस्ताव भेजा था।
Vigilance Investigation : उत्तराखंड राज्य बनने के बाद तीसरी बार हुई 2015 में दरोगा की सीधी भर्ती हुई थी। इस परीक्षा से पुलिस में 339 दरोगा भर्ती हुए थे और ये परीक्षा पंतनगर विश्विद्यालय ने कराई थी। इस भर्ती के रिजल्ट में शुरुआत में आरक्षण का पेंच फंसा था और दो बार रिजल्ट जारी किया गया था लेकिन अब इस मामले में धांधली की बात भी सामने आ रही है जिसकी अब विजिलेंस जांच होगी।
ये भी पढ़ें : कैसे सुधरेगा बच्चों का भविष्य, जब सरकारी स्कूलों में नहीं है शिक्षक