Victim’s Family Is Pleading For Justice : हरिद्वार जिले में एक मां अपने बटे के अपहरणकर्ताओं को पकड़वाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है लेकिन मुकदर्शक बनी पुलिस उस मां के बेटे का अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बचाए उनसे थानों के चक्कर कटवा रही है। इतना ही नहीं मां इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पास तक जा चुकी है लेकिन मामला अभी तक ज्यों का त्यों ही पड़ा हुआ है।
Victim’s Family Is Pleading For Justice :
पुलिस की बड़ी लापरवाही :
हरिद्वार पुलिस की युवक के अपहरण मामले में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जहां पीड़ित परिवार इंसाफ और सच का पता लगाने के लिए थानों के चक्कर काट रहे है लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है और न ही पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रही है। महिला का कहना है कि 18 अगस्त को कार सवार बदमाशों ने हरिद्वार बाइपास पर टोड़ा कल्याणपुर गांव के पास से उसके बेटे संदीप का अपहरण किया और अपहरण करने के बाद उसके बेटे संदीप को भगवानपुर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में लेकर गए।
Victim’s Family Is Pleading For Justice :
जिसके बाद दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा और वहां संदीप के साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित महिला मां बबीता का आरोप है कि दो दिन बाद संदीप किसी तरह वहां से निकलकर अपने घर घोसीपुरा पहुंचा लेकिन अपहरणकर्ता संदीप की तलाश में उसके घर भी पहुंच गए। इतना ही नहीं अपहरणकर्ता उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे लेकिन गांव वालों ने जब विरोध किया तो अपहरणकर्ता वहां से भागने में कामयाब रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ लिया और उन्हें पथरी थाना पुलिस के हवाले किया गया।
Victim’s Family Is Pleading For Justice : लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि मामला रूड़की का बताकर उन्हें यहां भेज दिया। रूड़की सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : आपदा के बाद पहाड़ों की हालत हुई खराब, निरीक्षण के दौरान गिर पड़ी विधायक जी