Varanasi First Cultural And Tourism Capital : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नाम एक नई उपलब्धी रिकॉर्ड हुई है। वाराणसी को एससीओ की पहली सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है। शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं द्वारा वाराणसी को वर्ष 2022-23 के लिए समूह की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में समर्थन दिया गया है।
Varanasi First Cultural And Tourism Capital : एससीओ ने दिया समर्थन
शुक्रवार को वाराणसी को शंघाई सहयोग संगठन की पहली सांस्कृतिक एवं पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि वाराणसी को एससीओ पर्यटक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मान्यता देने के लिए सभी सदस्य देशों को पीएम मोदी ने धन्यवाद दिया है।
क्वात्रा का कहना है कि ये भारत और क्षेत्र के बीच अधिक सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों के द्वार को खोलता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र के सहयोग से वाराणसी को नई पहचान मिलने पर जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में एससीओ शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिन आज, कई दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं