Up Bypolls Akhilesh Yadav Allegations : उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह से ही मतदान हो रहा है। बड़ी संख्या में वोटर लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस पर धांधली करने का बड़ा आरोप लगाया है।
Up Bypolls Akhilesh Yadav Allegations : शिकायत हो रही नजरअंदाज
मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा दूसरी सीटों पर सह और मात का खेल शुरू हो चुका है। ऐसे में मतदान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जनता को वोट नहीं डालने दे रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी इससे जुड़ी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस दोहरा व्यवहार अपना रही है भाजपा को पूरी छूट दी गई है वह शराब बांट रहे है और सपा को नुकसान पहुंचा रहे है।
ये भी पढ़ें : इंटरनेट की स्पीड कम देने पर फंसा बीएसएनएल, कोर्ट ने लगाया जुर्माना