Troubles For Former Minister Harak Singh : पूर्व मंत्री हरक सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
शासन ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, गलत भर्तियों और अनियमितताओं को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए है। इस मामले को लेकर शासन द्वारा बनाई गई अपर सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति की जांच चल रही है।
Troubles For Former Minister Harak Singh :
ये है पूरा मामला :
पिछले कई सालों से आयुर्वेद विवि.में वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार, नियुक्तियों में गड़बड़ियों को लेकर राजनीतिक गलियारों में छाया हुआ है। पिछले साल अगस्त में अपर सचिव राजेंद्र सिंह द्वारा विवि के कुलसचिव से बिंदुवार सभी आरोपों की जांच रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद अपर सचिव राजेंद्र सिंह ने अप्रैल में अपर सचिव कार्मिक एसएस वल्दिया की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी जो की जांच कर रही है। तो वहीं अब इस मामले को लेकर शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए है जिसकी पुष्टि सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने की है।
हरक के पास था विभाग :
Troubles For Former Minister Harak Singh : आयुर्वेद विश्वविद्यालय में विजिलेंस जांच के शुरू होने के बाद आंच विभाग के मंत्री रहे डॉ. हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है। सूत्रों का कहना है कि उनके कार्यकाल में विभाग में तमाम नियुक्तियां हुईं। साथ ही आयुर्वेद विवि में भी उनके कार्यकाल में ही नियुक्तियां हुई हैं। ऐसे में अगर जांच होती है तो छींटे हरक पर भी पढ़ सकते है। बता दें कि योग अनुदेशकों के पदों पर जारी रोस्टर को बदलने, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती में नियमों का अनुपालन न करने समेत कई आरोप विवि में लगे है।
ये भी पढ़ें : देहरादून में शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग की शिकायतों का डीएम ने लिया संज्ञान, दिए ये निर्देश