Trivendra Apology On Paper Leak : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी ही पार्टी की सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। दअरसल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर जनता से सार्वजनिक माफी मांगी है।
Trivendra Apology On Paper Leak : अपने कार्यकाल की दिलाई याद
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लाठीचार्ज की घटना के लिए युवाओं से माफी मांगते हैं। यदि युवाओं से थोड़ी गलती हुई भी थी तो उसे अनदेखा किया जा सकता था। लेकिन लाठीचार्ज नहीं किया जाना चाहिए था। त्रिवेंद्र के इस बयान के बाद से राज्य की सियासत गर्मा गई। एक तरफ जहां बीजेपी इस बयान के बाद से बैकफुट पर है तो दूसरी ओर कांग्रेस त्रिवेंद्र को अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं पर की गई लाठीचार्ज की याद दिला रही है।
यह भी पढ़े: महाशिवरात्रि मेले के दौरान झूले की चपेट में आयी छात्रा, गंभीर रूप से हुई घायल